%
% 2495.s isongs output
\stitle{ye mulaaqaat ik bahaanaa hai}%
\film{Khandaan}%
\year{1979}%
\starring{Jeetendra, Sulakshana Pandit}%
\singer{Lata}%
\music{Khaiyyam}%
\lyrics{Naqsh Lyallpuri}%
%
% Contributor: Sujoy Jalihal
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits: Surajit Bose
%
%
ये मुलाक़ात इक बहाना है
प्यार का सिलसिला पुराना है
धड़कने धड़कनों में खो जायें
दिल को दिल के क़रीब लाना है
ख़्वाब तो काँच से भी नाज़ुक है
टूटने से इन्हें बचाना है
मन मेरा प्यार का शिवाला है
आप को देवता बनाना है
मैं हूँ अपने सनम के बाहों में
मेरे क़दमों तले ज़माना है
%
%