ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1810.s isongs output
\stitle{tuu jahaa.N jahaa.N chalegaa, meraa saayaa, saath hogaa}%
\film{Mera Saya}%
\year{1966}%
\starring{Sunil Dutt, Sadhana}%
\singer{Lata}%
\music{Madan Mohan}%
\lyrics{Raja Mehdi Ali Khan}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Avinash Chopde (avinash@acm.org)
% Credits: rec.music.indian.misc (USENET newsgroup) 
%          C.S. Sudarshana Bhat (ceindian@utacnvx.uta.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
तू जहाँ जहाँ चलेगा, मेरा साया, साथ होगा
मेरा साया,  मेरा साया

कभी मुझको याद करके, जो बहेंगे तेरे आँसू
तो वहीं पे रोक लेंगे, उन्हें आके मेरे आँसू
तू जिधर का रुख करेगा, मेरा साया, साथ होगा ...

तू अगर उदास होगा, तो उदास हूँगी मैं भी
नज़र आऊँ या ना आऊँ, तेरे पास हूँगी मैं भी
तू कहीं भी जा रहेगा, मेरा साया, साथ होगा ...

मैं अगर बिछड़ भी जाऊँ, कभी मेरा ग़म न करना
मेरा प्यार याद करके, कभी आँख नम न करना
तू जो मुड़के देख लेगा, मेरा साया, साथ होगा ...

मेरा ग़म रहा है शामिल, तेरे दुख में, तेरे ग़म में
मेरे प्यार ने दिया है, तेरा साथ हर जनम में
तू कोई जनम भी लेगा, मेरा साया साथ होगा ...
%

%