%
% 2995.s isongs output
\stitle{ye jhuumate nazaare tum paas ho hamaare}%
\film{Nai Raahen}%
\year{1959}%
\starring{Ashok Kumar, Geeta Bali}%
\singer{Hemant, Lata}%
\music{Ravi}%
\lyrics{Prem Dhawan}%
%
% Contributor: Prithviraj Dasgupta
% Transliterator: Prithviraj Dasgupta
% Credits:
% Editor:
% Date: Feb 5, 2000
%
%
हे: ये झूमते नज़ारे तुम पास हो हमारे
कहती हैं कुछ निगाहें समझो ज़रा इशारे
ल: ये राह तो नई है जाने कहाँ गई है
डर लागे हाय कैसे मैं चलूँ संग तुम्हारे ...
हे: कहता है बहार का मस्ती भरा समाँ
आँखों में आँखें डाल के सुन दिल की दास्ताँ
ल: बाहें गले में डाल दूँ दिल चाहता तो है
फिर सोचती हूँ कर ना दे बदनाम ये जहाँ
ह: कुछ भी कहे ज़माना बातों में तुम न आना
तुमको किसीका डर क्या मैं साथ हूँ तुम्हारे ...
ल: अपना बनाके साजना मुँह मोड़ना नहीं
समझा जिस को प्यार मैं धोखा न हो कहीं
हे: दिल तो तुम्हारा हो चूका हाज़िर है जान भी
इक बार मेरे प्यार का कर लो ज़रा यकीं
ल: ऐसा ना मुँह से बोलिये हम तो तुम्हारे हो लिये
लो हाथ दे दिया है अब हाथ में तुम्हारे ...
हे/ल: आ आ आ आ आ आ
%
%