%
% 2970.s isongs output
\stitle{tum apanii yaad bhii dil se}%
\film{Yasmin}%
\year{1955}%
\starring{Vyjayantimala, Suresh, Jayant }%
\singer{Lata, Talat}%
\music{C Ramchandra}%
\lyrics{Jaan Nisar Akhtar}%
%
% Contributor: Anil Hingorani
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Date: December 8, 2000
% Credits:
% Comments: LATAnjali series
%
%
तलत:
तुम अपनी याद भी दिल से भुला जाते तो अच्छा था
लता:
ये दो आँसू लगी दिल की बुझा जाते तो अच्छा था
तलत:
मेरे अरमाँ भी ले जाते मेरी हसरत भी ले जाते -२
नज़र से चीन कर अपनी हसीं सूरत भी ले जाते
अंधेरे और इन आँखों में छा जाते तो अच्छा था
तुम अपनी याद भी ...
लता:
मेरे दिल की मुहब्बत का यक़ीं कब तुम को आया था -२
जहाँ सौ ज़ुल्म ढाये थे जहाँ दिल को मिटाया था
मुझे भी अपने हाथों से मिटा जाते तो अच्छा था
ये दो आँसू लगी दिल की ...
तलत:
मेरा दिल फेर दे मेरी निशानी फेरने वाले -२
लता:
जो मुमकिन हो तो लौटा दो मेरी आहें मेरे नाले -२
हम अपने दिल का खोया चैन पा जाते तो अच्छा था
ये दो आँसू लगी दिल की ...
%
%