%
% 1988.s isongs output
\stitle{zi.ndagii khvaab hai, khvaab me.n jhuuTh kyaa, aur bhalaa sach hai kyaa}%
\film{Jaagte Raho}%
\year{1956}%
\starring{Motilal, Raj Kapoor}%
\singer{Mukesh}%
\music{Salil Choudhary}%
\lyrics{Shailendra}%
%
% Contributor:
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Credits: Jagat N. Mavani (MAVANI@KGNVMT.VNET.IBM.COM)
% Editor:
%
%
रंगी को नारंगी कहे, बने दूध को खोया
चलती को गाड़ी कहे, देख कबीरा रोया...
ज़िंदगी ख्वाब है, ख्वाब में झूठ क्या
और भला सच है क्या
(मोतीलाल) सब सच है
ज़िन्दगी ख्वाब है...
दिल ने हमसे जो कहा, हमने वैसा ही किया - २
फ़िर कभी फ़ुरसत से सोचेंगे बुरा था या भला
ज़िन्दगी ख्वाब है...
एक कतरा मय का जब, पत्थर से होंठों पर पड़ा - २
उसके सीने में भी दिल धड़का ये उसने भी कहा
(मोतीलाल) क्या
एक प्याली भर के मैंने, ग़म के मारे दिल को दी
ज़हर ने मारा ज़हर को, मुरदे में फिर जान आ गई
ज़िन्दगी ख्वाब है...
%
%