%
% 2975.s isongs output
\stitle{tum mujh se duur chale jaanaa naa}%
\film{Ishq Par Zor Nahin}%
\year{1970}%
\starring{Dharmendra, Sadhana}%
\singer{Lata}%
\music{S D Burman}%
\lyrics{Anand Bakshi}%
%
% Contributor: Achyut Joshi
% Transliterator: Achyut Joshi
% Comments:
%
%
तुम मुझ से दूर चले जाना ना
मैं तुम से दूर चले जाऊँगी
मैं थी अन्जान जी की बातों से
अन्जानी प्यार की बारातों से
डोली बनाअने चली थी मैं
अरथी बनी मेरे हाथों से
सोचा था प्यार कर के चोरी से
मैं तुम को बाँध लूँगी डोरी से
क्या था पता छुप जायेगा
चंदा यूँ रूठ के चकोरी से
क्या मेरी प्रीत बिरहा की मारी
आँसू में डूब गई चिंगारी
मैं तुम से हार गयी, तुम जीते
तुम मुझ से जीत गये, मैं हारी
तुम मुझ से दूर चले जाना ना
मैं तुम से दूर चले जाऊँगी
%
%