ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1885.s isongs output
\stitle{ye aa.Nkhe.n, uf yummaa! ye surat, uf yummaa!}%
\film{Jab Pyar Kisi Se Hota Hai}%
\year{}%
\starring{Dev Anand, Asha Parekh}%
\singer{Rafi, Lata}%
\music{Shankar-Jaikishan}%
\lyrics{Hasrat}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Avinash Chopde (avinash@acm.org)
% Credits: rec.music.indian.misc (USENET newsgroup) 
%          Satish Subramanian (subraman@pico.cs.umn.edu)
%          C.S. Sudarshana Bhat (ceindian@utacnvx.uta.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
रफ़ी: ये आँखें, उफ़ युम्मा!
ये सूरत, उफ़ युम्मा!
प्यार क्यूँ ना होगा, ये अदायें,  उफ़ युम्मा!
लता: ये मौसम, उफ़ युम्मा!
ये धड़कन, उफ़ युम्मा!
कैसे दिल को रोकूँ,  कोइ थामें, उफ़ युम्मा!
रफ़ी: ये आँखें, उफ़ युम्मा!

तुम दिल हो दिलरुबा हो,  तुम पर जहाँ फ़िदा हो    - २
हम तो हैं क्या, कुछ भी नहीं
तुम सा हसीन कोई नहीं,  तुम तो चांद का टुकड़ा हो

ये शोखी, उफ़ युम्मा!
ये शरारत, उफ़ युम्मा!
प्यार क्यूँ ना होगा,  ये अदायें,  उफ़ युम्मा!
ये आँखें, उफ़ युम्मा!
लता: कब तक रहूँ छुपाये,  सीने में आग, हाय    - २
जलने लगा ये सारा बदन
समझो ज़रा ये दिल की अगन
तुम जो मिलो चैन आ जाये

ये उमंगें, उफ़ युम्मा!
ये तरंगें, उफ़ युम्मा!
कैसे दिल को रोकूँ,  कोई थामें, उफ़ युम्मा!
%

%