ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1833.s isongs output
\stitle{unako ye shikaayat hai ke ham, kuchh nahii.n kahate}%
\film{Adaalat}%
\year{}%
\starring{Nargis}%
\singer{Lata}%
\music{Madan Mohan}%
\lyrics{Rajinder Krishan}%
%
% Contributor:  Ajay P Nerurkar on RMIM (apn@cs.buffalo.edu)
% Transliterator:  Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
उनको ये शिकायत है के हम, (कुछ नहीं कहते - २)
अपनी तो ये आदत है के हम, (कुछ नहीं कहते - २)

मजबूर बहौत करता है ये, (दिल तो ज़ुबां को - २)
कुछ ऐसी ही हालत है के हम, (कुछ नहीं कहते - २) 
अपनी तो ये आदत ...

कहने को बहौत कुछ था अगर, (कहनेपे आते - २)
दुनिया की इनायत है के हम, (कुछ नहीं कहते - २)
अपनी तो ये आदत ...

कुछ कहनेपे तूफ़ान (उठा लेती है दुनिया - २)
अब इसपे क़यामत है के हम, (कुछ नहीं कहते - २) 
अपनी तो ये आदत ...
%

%