ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 1886.s isongs output
\stitle{ye aa.Nsuu mere dil kii zubaan hai.n}%
\film{Hamrahi}%
\year{}%
\starring{Rajendra Kumar, Jamuna}%
\singer{Rafi}%
\music{Shankar-Jaikishan}%
\lyrics{Hasrat}%
% 
% Contributor: U.V. Ravindra (uvr@tata_elxsi.soft.net) 
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu) 
% Date: Thu Jul 27 1995
% Credits: Rajan Parrikar (parrikar@mimicad.colorado.edu)
% Editor:  
% Comments:  
%


%
ये आँसू मेरे दिल की ज़ुबान हैं -२
मैं रोऊँ तो रो दें आँसू
मैं हँस दूँ तो हँस दें आँसू
ये आँसू मेरे दिल की ज़ुबान हैं -२

आँख से टपकी जो चिंगारी, हर आँसू में छबी तुम्हारी
चीर के मेरे दिल को देखो, बहते लहू में प्रीत तुम्हारी
ये जीवन जैसे सुलगा तूफ़ान है
ये आँसू मेरे दिल कि ज़ुबान हैं -२
मैं रोऊँ तो रो दें आँसू
मैं हँस दूँ तो हँस दें आँसू
ये आँसू मेरे दिल की ज़ुबान हैं -२

जीवन-पथ पर जीवन साथी, साथ चले हो मुँह न मोड़ो
दर्द-ओ-ग़म के दोराहे पर, मुझको तड़पता यूँ न छोड़ो
ये नग़मा मेरे ग़म का बयान है
ये आँसू मेरे दिल की ज़ुबान हैं -२
मैं रोऊँ तो रो दें आँसू
मैं हँस दूँ तो हँस दें आँसू
ये आँसू मेरे दिल की ज़ुबान हैं -२
%
% a very chirpy, happy, dreamy, sleepy 
% -- Pintu Diwana urf ShashiZZZZZZZZ
%

%