ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1817.s isongs output
\stitle{tuu merii zi.ndagii hai, tuu merii har khushii hai}%
\film{Aashiqui}%
\year{}%
\starring{Rahul Roy, Anu Agarwal}%
\singer{Anuradha Paudwal, Kumar Sanu}%
\music{Nadeem-Shravan}%
\lyrics{Sameer, Rani Mallik}%
%
% Contributor: satish subramanian (subraman@cs.umn.edu)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@ndsun.cs.ndsu.nodak.edu)
% Credits: 
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
कु: तू मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर खुशी है
तू मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर खुशी है
तूही प्यार तूही चाहत
तूही आशिक़ी है
तू मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर खुशी है

पहली मुहब्बत का अहसास है तू - २
बुझ के भी बुझ न पाई, वो प्यास है तू
तूही मेरी पहली ख्वाहिश
तूही आखिरी है
तू मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर खुशी है

हर ज़ख्म दिल का मेरे, दिल से दुआ दे - २
खुशियां तुझे ग़म सारे, मुझको खुदा दे
तुझको भुला ना पाया
मेरी बेबसी है

अनु: ओ आ ...
तू मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर खुशी है
तू मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर खुशी है
हम ...
%

%