%
% 1906.s isongs output
\stitle{ye hasarat thii ke is duniyaa me.n bas do kaam kar jaate}%
\film{Nausherwan-e-Adil}%
\year{1957}%
\starring{Raj Kumar, Sohrab Modi, Mala Sinha}%
\singer{Rafi}%
\music{C Ramchandra}%
\lyrics{Parvez Shamsi}%
%
% Contributor: Sanjeev Ramabhadran
% Transliterator: Rajiv Shridhar
% Date: 10/27/1996
%
%
यह हसरत थी के इस दुनिया में बस दो काम कर जाते
तुम्हारी याद में जीते, तुम्हारे ग़म में मर जाते
यह दुनिया डूबती तूफ़ान आता इस क़यामत का
अगर दम भर को आँखों में मेरी आँसू ठहर जाते
तुम्हारी याद आ-आकर मेरे नश्तर चुभोती है
मगर न दिल के सारे ज़ख़्म इतने दिन में भर जाते
कहाँ तक दुख उठाएं तेरी फ़ुर्क़त और जुदाई के
अगर मरना ही था एक दिन, न क्यूँ फिर आज मर जाते
%
%