ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 1936.s isongs output
\stitle{ye raakhii ba.ndhan hai aisaa}%
\film{Beimaan}%
\year{1972}%
\starring{Manoj Kumar, Raakhee}%
\singer{Mukesh, Lata}%
\music{Shankar-Jaikishan}%
\lyrics{Varma Malik}%
% 
% Contributor: Himanshu Gupta 
% Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Date: 08/17/1995
% Credits: Ashok Dhareshwar 
% Editor: Rajiv Shridhar 
% Comments:  
%


%
(ये राखी बंधन है ऐसा -३
 जैसे चँदा और किरण का
 जैसा बदरी और पवन का
 जैसे धरती और गगन का) 	-२
ये राखी बंधन है ऐसा -३

दुनिया की जितनी बहनें हैं
उन सबकी श्रद्धा है इसमें
है धरम करम भैया का ये
बहना की रक्षा इसमें है
जैसे सुभद्रा और किशन का
जैसे बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का
ये राखी बंधन ...

म: आज खुशी के दिन भाई के
   भर-भर आए नैना -२
   कदर बहन की उनसे पूछो
   जिनकी नहीं है बहना
   मोल नहीं कोई इस बंधन का
   जैसे बदरी और पवन का
   जैसे धरती और गगन का

ये राखी बंधन है ऐसा -३

%

%