ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1944.s isongs output
\stitle{ye rut hai hasii.n dard bhii hai javaa.N}%
\film{}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{}%
\music{}%
\lyrics{}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Anurag Acharya (anurag.acharya@cs.cmu.edu)
% Credits: 
% Editor:  
%


%
ये रुत है हसीं ददर् भी है जवाँ
हरजाई नहीं ना तुम बेवफ़ा 

१) मिलना था हम मिल ही गये 
फूल प्यार के खिल ही गये 
हो, दिल से यही दूँ मैं दुआ 
मिलके ना हो कोई जुदा, ये रुत ...

२) सपने थे सपने ही रहे 
अपने जब अपने ना रहे 
हो, रूठे हो तुम कौन सुने 
कोई प्यार का शिकवा गिला, ये रुत ...

३) तन मन प्रीत के दीप जले 
आये शहर ना रात ढले 
हो, सोचो ज़रा होगी भला 
फूल से खुशबू कैसे जुदा, ये रुत ...
%

%