ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 2737.s isongs output 
\stitle{ye bebasii ye meraa haal-e-zaar dekh to le}% 
\film{Alif Laila}
\year{1953}%
\starring{Premnath}% 
\singer{Talat}% 
\music{Shyamsunder}% 
\lyrics{Sahir}% 
% 
% Contributor: Hrishi Dixit
% Transliterator: Hrishi Dixit 
% Date: October 24, 1999 
% Credits: 
% Editor: 
% Comments: Geetanjali series 
% 


% 

ये बेबसी ये मेरा हाल-ए-ज़ार देख तो ले
खड़ा हूँ देर से उम्मीदवार देख तो ले -२

ख़िज़ा ने लूट लिया 
ख़िज़ा ने लूट लिया दिल की आरज़ू का चमन
कहां है ऐ मेरी खोई बहार देख तो ले -२
खड़ा हूँ देर से उम्मीदवार देख तो ले

बसी रहे तेरे महलों की चार दीवारी
न आ सके तो न आ, एक बार देख तो ले -२
खड़ा हूँ देर से उम्मीदवार देख तो ले

सहर क़रीब है और शमा बुझनेवाली है
तड़प है तेरा बेक़रार देख तो ले -२
खड़ा हूँ देर से उम्मीदवार देख तो ले

% 

%