ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 1831.s isongs output
\stitle{unakaa ba.Dhaa jo haath yahaa.N dil luTaa diyaa}%
\film{Shama}%
\year{1961}%
\starring{Suraiyya}%
\singer{Rafi}%
\music{Ghulam Mohammad}%
\lyrics{Kaifi Azmi}%
% 
% Contributor: Samiuddin Mohammed 
% Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Date: 06/12/1996
%


%
वो सादगी कहें इसे, दीवानगी कहें
उनका बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया

आँचल कि ओट हो न हो अब नसीब में, अब नसीन में
मैंने चराग़ आज हवा में जला दिया
उनका बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया

ये कौन सोचता है के सजदा क़ुबूल हो, सजदा क़ुबूल हो
ये कौन सोचता है कहाँ, सर झुका दिया
उनका बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया

पहले पहल के दर्द की लज़्ज़त न पूछिये, लज़्ज़त न पूछिये
उठी जो दिल में हूक तो, मैं मुस्कुरा दिया
उनका बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया
%

%