%
% 1975.s isongs output
\stitle{zaraa sii aahaT hotii hai to dil sochataa hai}%
\film{Haqeeqat}%
\year{1964}%
\starring{Dharamendra, Priya Rajvansh}%
\singer{Lata}%
\music{Madan Mohan}%
\lyrics{Kaifi Azmi}%
%
% Contributor: Preetham Gopalaswamy (preetham@eng.umd.edu)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
%
%
ज़रा सी आहट होती है तो दिल सोचता है
कहीं ये वो तो नहीं, कहीं ये वो तो नहीं
ज़रा सी आहट होती है ...
छुप के सीने में कोई जैसे सदा देता है
शाम से पहले दिया दिल का जला देता है
है उसी की ये सदा, है उसी की ये अदा
कहीं ये वो तो नहीं ...
शक्ल फिरती है निगाहों में वोही प्यारी सी
मेरी नस-नस में मचलने लगी चिंगारी सी
छू गई जिस्म मेरा किसके दामन की हवा
कहीं ये वो तो नहीं ...
%
%