ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2246.s isongs output
\stitle{ye kis kaa tasavvur hai, ye kis kaa fasaanaa hai}%
\film{non-Film}%
\year{1970}%
\starring{}%
\singer{Chitra Singh}%
\music{Jagjit Singh}%
\lyrics{Jigar Moradabadi}%
%
% Contributor: U V Ravindra
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Editor:
%


%

ये किस का तसव्वुर है, ये किस का फ़साना है
जो अश्क़ हैं आँखों में, तस्बीह का दाना है

% [tasawwur: imagination/dream/memory/thought]
% [fasaanaa: story/anecdote/description]
% [tasbiiH ka daanaa: rosary beads]

आँखों में नमी सी है, चुप-चुप से वोह बैठे हैं
नाज़ुक सी निगाहों में नाज़ुक सा फ़साना है

ये इश्क़ नहीं आसाँ, इतना तो समझ लीजे
इक आग का दरिया है, और डूब के जाना है

या वो थे ख़फ़ा हम से, या हम हैं ख़फ़ा उन से
कल उन का ज़माना था, आज अपना ज़माना है

%

%