%
% 1849.s isongs output
\stitle{vaqt ne kiyaa, kyaa hasii.n sitam, tum rahe na tum ham rahe na ham}%
\film{Kaagaz Ke Phool}%
\year{1959}%
\starring{Guru Dutt, Waheeda Rehman}%
\singer{Geeta}%
\music{S D Burman}%
\lyrics{Kaifi Azmi}%
%
% Contributor:
% Transliterator: Venkatasubramanian K Gopalakrishnan (gopala@cs.wisc.edu)
% Credits: C. S. Sudarshana Bhat (cesaa129@utacnvx.uta.edu)
% Editor:
%
%
वक़्त ने किया क्या हंसीं सितम
तुम रहे न तुम हम रहे न हम
वक़्त ने किया...
बेक़रार दिल इस तरह मिले
जिस तरह कभी हम जुदा न थे
तुम भी खो गए, हम भी खो गए
एक राह पर चलके दो क़दम
वक़्त ने किया...
जाएंगे कहाँ पूछता नहीं
चल पड़े मगर रास्ता नहीं
क्या तलाश है कुछ पता नहीं
बुन रहे हैं दिल ख़्वाब दम-ब-दम
वक़्त ने किया...
%
%