ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1865.s isongs output
\stitle{vo tere pyaar kaa gam ek bahaanaa thaa sanam}%
\film{My Love}%
\year{}%
\starring{Shashi Kapoor, Sharmila Tagore, Nirupa Roy, Jayant}%
\singer{Mukesh}%
\music{Daan Singh}%
\lyrics{Anand Bakshi}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Mani Upadhyaya (mani@eng.utoledo.edu)
% Credits: Satish Subramanian (subraman@cs.umn.edu)
% Editor:  
%


% 
वो तेरे प्यार का ग़म, एक बहाना था सनम
अपनी क़िस्मत ही कुछ ऐसी थी
के दिल टूट गया

ये ना होता तो कोई दूसरा ग़म होना था
मैं तो वो हूँ जिसे हर हाल में बस रोना था
मुस्कुराता भी अगर, तो छलक जाती नज़र
अपनी क़िस्मत ही कुछ ऐसी थी
के दिल टूट गया...

वरना क्या बात है तू कोई सितमगर तो नहीं
तेरे सीने में भी दिल है कोई पत्थर तो नहीं
तूने ढाया है सितम, तो यही समझेंगे हम
अपनी क़िस्मत ही कुछ ऐसी थी
के दिल टूट गया...

वो तेरे प्यार का ग़म, एक बहाना था सनम
अपनी क़िस्मत ही कुछ ऐसी थी
के दिल टूट गया...
%

%