ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1978.s isongs output
\stitle{zi.ndaa huu.N is tarah ki Gam-e-zindagii nahii.n}%
\film{Aag}%
\year{1948}%
\starring{Raj Kapoor, Nargis}%
\singer{Mukesh}%
\music{Ram Ganguly}%
\lyrics{Behzad Lucknowi}%
%
% Contributor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Transliterator: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Credits: Preeti Ranjan Panda (ppanda@laputa.ICS.UCI.EDU)
%	   Satish Subramaniam (subraman@cs.umn.edu)
% Editor:  
%


%
ज़िंदा हूँ इस तरह कि ग़म-ए-ज़िन्दगी नहीं
जलता हुआ दिया हूँ मगर रोशनी नहीं
ज़िन्दा हूँ ...

वो मुद्दतें हुईं हैं किसीसे जुदा हुए
लेकिन ये दिल कि आग अभी तक बुझी नहीं
ज़िन्दा हूँ ...

आने को आ चुका था किनारा भी समने
खुद उसके पास ही मेरी नैय्या गई नहीं
ज़िन्दा हूँ ...

होंठों के पास आए हँसी, क्या मज़ाल है
दिल का मुआमला है कोई दिल्लगी नहीं
ज़िन्दा हूँ ...

ये चाँद ये हवा ये फ़िज़ा, सब हैं माद्मा
जो तू नहीं तो इन में कोई दिलकशी नहीं
ज़िन्दा हूँ ...
%

%