ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2229.s isongs output
\stitle{tum paas aaye, yuu.N muskuraaye ... kuchh kuchh hotaa hai}%
\film{Kuch Kuch Hota Hai}%
\year{}%
\starring{Shahrukh Khan, Kajol}%
\singer{}%
\music{}%
\lyrics{}%
%
% Contributor: Karla30
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits: 
% Editor:  
%


%
तुम पास आये, यूँ मुस्कुराये
तुमने न जाने क्या सपने दिखाये
अब तो मेरा दिल, जागे न सोता है 
क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है   ...

न जाने कैसा एहसास है
बुझती नहीं है क्या प्यास है
क्या नशा इस प्यार का
मुझपे सनम छाने लगा
कोई न जाने क्यों चैन खोता है
क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है   ...

क्या रंग लायी मेरी दुआ
ये इश्क़ जाने कैसे हुआ
बेचैनियों में चैन
न जाने क्यों आने लगा
तनहाई में दिल, यादें संजोता है
क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है   ...

%

%