ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1777.s isongs output
\stitle{tum pukaar lo, tumhaaraa intazaar hai}%
\film{Khamoshi}%
\year{}%
\starring{Waheeda Rahman, Rajesh Khanna, Dharmendra}%
\singer{Hemant}%
\music{Hemant}%
\lyrics{Gulzar}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Venkatasubramanian K G (gopala@cs.wisc.edu)
% Credits: rec.music.indian.misc 
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
तुम पुकार लो, तुम्हारा इन्तज़ार है,
तुम पुकार लो
ख़्वाब चुन रही है रात, बेक़रार है
तुम्हारा इन्तज़ार है, तुम पुकार लो

होंठ पे लिये हुए दिल की बात हम
जागते रहेंगे और कितनी रात हम
मुक़्तसर सी बात है तुम से प्यार है
तुम्हारा इन्तज़ार है, तुम पुकार लो

दिल बहल तो जायेगा इस ख़याल से
हाल मिल गया तुम्हारा अपने हाल से
रात ये क़रार की बेक़रार है
तुम्हारा इन्तज़ार है, तुम पुकार लो
%

%