%
% 1995.s isongs output
\stitle{zi.ndagii tuu meraa saath denaa}%
\film{Bedard}%
\year{}%
\starring{Jeetendra}%
\singer{Bhupinder}%
\music{Kanti Kiran}%
\lyrics{Naqsh Lyallpuri}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Transliterator:
% Credits:
% Editor:
%
%
ज़िंदगी तू मेरा साथ देना
हाथ में तू हाथ देना
कर्ज़ मुझको चुकाना है हर साँस का
ज़िंदगी तू मेरा साथ देना
घूँट पीता रहा मैं लहू के
पाँव हारे नहीं जुस्तजू के
दिल के जलने से कितना उजाला हुआ
प्यार की राह में मोड़ आया
जो मेरा था मैं सब छोड़ आया
एक तिनका हवाओं में उड़ता गया
%
%