%
% 2475.s isongs output
\stitle{tum sar-e-aam mulaaqaat se Darate kyo.n ho}%
\film{}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Pankaj Udhas}%
\music{}%
\lyrics{}%
%
% Contributor: SSS (stavron@mindspring.com)
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Editor:
%
%
तुम सर-ए-आम मुलाक़ात से डरते क्यों हो
इश्क़ करते हो तो हालात से डरते क्यों हो
तुम सर-ए-आम मुलाक़ात से ...
ये बाताओ तो ज़रा मेरा खयाल आते ही
दिन से घबराते हो तुम, रात से डरते क्यों हो
इश्क़ करते हो तो ...
तुम तो कहते हो तुम्हें मुझसे मुहब्बत तो नहीं
फिर जुदाई के खयालात से डरते क्यों हो
इश्क़ करते हो तो ...
मुझसे खुद आ के लिपट जाना सम्भल कर हटना
तेज़ होते हुई बरसात से डरते क्यों हो
इश्क़ करते हो तो ...
%
%