ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1840.s isongs output
\stitle{vaadaa rahaa sanam, hon.nge judaa na ham (abhiijit \& alkaa)}%
\film{Khiladi}%
\year{}%
\starring{Ayesha Julka, Akshya Kumar, Prem Chopada}%
\singer{Abhijit, Alka Yagnik}%
\music{Jatin-Lalit}%
\lyrics{Anwar Sagar}%
%
% Contributor:  Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
अलका: वादा रहा सनम, होंगे जुदा न हम
चाहे न चाहे ज़माना
हमारी चाहतों का 
मिट ना सकेगा फ़साना

अभीजीत: वादा रहा सनम, होंगे जुदा न हम
चाहे न चाहे ज़माना
हमारी चाहतों का 
मिट ना सकेगा फ़साना

अलका: (इन वादियों में यूं ही मिलते रहेंगे
दिल में वफ़ा के दिये जलते रहेंगे ) - २
ये माँगा है दुआओं में 
कमी न हो वफ़ाओं में 
रहे तेरी निगाहों में
देखो न इन फ़िज़ाओं में ओ जाने जां
हमारी चाहतों का ...

अभीजीत: (कैसी उदासी तेरे चेहरे पे छाई
क्या बात है जो तेरी आँख भर आई) - २
देखो तो क्या नज़ारे हैं
तुम्हारी तरह प्यारे हैं
हंसो न मेरे लिये तुम 
सभी तो तुम्हारे हैं ओ जाने जां
हमारी चाहतों का ...

दोनो: वादा रहा सनम, होंगे जुदा न हम
चाहे न चाहे ज़माना
हमारी चाहतों का 
मिट ना सकेगा फ़साना
%

%