%
% 2732.s isongs output
\stitle{vo chaa.Nd nahii.n hai dil hai kisii diivaane kaa}%
\film{Aandhiyan}%
\year{1952}%
\starring{Dev Anand, Nimmi, Kalpana Kartik}%
\singer{Hemant, Asha}%
\music{Ali Akbar Khan}%
\lyrics{Pt. Narendra Sharma}%
%
% Contributor: Prithviraj Dasgupta
% Transliterator:
% Credits:
% Comments: Hemantada series #48
%
%
हे: वो चाँद
वो चाँद नहीं है
दिल है किसी दीवाने का
(आकश जिसे कहती दुनिया) - २
वो नाम है इक वीराने का ...
(दीवाने के दिल की ही तरह) - २
वो रातों जलता रहता है
इस नींद की माटी नगरी मे
वो कुछ न किसी से कहता है
(है उस मे शमा की बेचैनी) - २
और प्यार भी है परवाने का ...
हे: जब से पहलू से गया है दिल
किसी पहलू नींद नहीं आती
आ: (जो सूरत दिल मेन समयी है) -२
(वो सूरत दिल से नहीं जाती ) -२
आओ आँचल पतला जाओ
क्या रात है दिल मे समाने का
क्या रात
%
%