ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1982.s isongs output
\stitle{zi.ndagii ek safar hai suhaanaa}%
\film{Andaaz}%
\year{}%
\starring{Rajesh Khanna}%
\singer{Kishore}%
\music{Shankar-Jaikishan}%
\lyrics{Shailendra}%
%
% Contributor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Transliterator: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Credits: Arun Verma (verma@cs.cornell.edu)
% Editor:  
%


%
(ज़िंदगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना ) - २

(हँसते गाते जहाँ से गुज़र
दुनिया की तू परवाह न कर ) - २
मुस्कुराते हुए दिन बिताना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना
हाँ ज़िंदगी एक सफ़र ...

(मौत आनी है आएगी इक दिन
जान जानी है जाएगी इक दिन ) - २
ऐसी बातों से क्या घबराना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना
हाँ ज़िंदगी एक सफ़र ...

(चाँद तारों से चलना है आगे
आसमानों से बढ़ना है आगे ) - २
पीछे रह जाएगा ये ज़माना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना
हाँ ज़िंदगी एक सफ़र ...
%

%