ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2993.s isongs output
\stitle{ye chaman hamaaraa apanaa hai}%
\film{Ab Dilli Door Nahin}%
\year{1957}%
\starring{Motilal, Romi, Sulochana}%
\singer{Geeta, Asha, chorus}%
\music{Dattaram}%
\lyrics{Shailendra}%
%
% Contributor: Prithviraj Dasgupta
% Transliterator: Prithviraj Dasgupta
% Date:
%


%

आ:  ये चमन हमारा अपना है
     इस देश पे अपना राज है
को:  इस देश पे अपना राज है
आ:  मत कहो के सर पे टोपी है
     कहो सर पे हमारे ताज है
को:  कहो सर पे हमारे ताज है
आ:  ये चमन हमारा अपना है ...

गी: आती थी एक दिवाली
आ:  आ आ आ
को:  आती थी एक दिवाली
गी: बरसों में कभी खुशहाली
आ:  अब तो हर एक वार एक त्यौहार है
     ये उभरता सँवारता समाज है
आ:  ये चमन हमारा ...

आ:  आ आ आ आ
गी: ये जान से प्यारी धरती
आ:  आ आ आ
को:  ये जान से प्यारी धरती
गी: दुनिया की दुलारी धरती
आ:  ओ ये अमन का दिया आँधियों में जला
     सारी दुनिया को इस पे नाज़ है
आ:  ये चमन हमारा अपना है...

आ:  हो देख लो कहीं ग़म न रहे कहीं ग़म न रहे
को:  कहीं ग़म न रहे कहीं ग़म न रहे
आ:  ओ रोशनी कहीं कम न रहे कहीं ग़म न रहे
को:  कहीं ग़म न रहे कहीं ग़म न रहे
आ:  सारे संसार की आँख हम पे लगी
     अपने हाथों में अपनी लाज है

को:  ये चमन हमारा अपना है
     इस देश पे अपना राज है

%

%