ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1713.s isongs output
\stitle{terii merii muraado.n ke din hai.n}%
\film{Saatwan Aasman}%
\year{1992}%
\starring{Vivek and Pooja Bhatt (Released 1992)}%
\singer{Preeti Uttam, Ghansham Vaswani}%
\music{Ram Laxman}%
\lyrics{Suraj Sanim}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Credits: Swaraj Horree (Acadia U, Nova scotia, Canada) 
% Editor:  
%


%
(तेरी मेरी मुरादों के दिन हैं 
रातों को जग कर, सोने के दिन हैं ) - २
(बिस्तर की ठंडक, सांसों की गरमी 
बाहों की शक्ति, होठों की नरमी ) - २
होठों की नरमी - ३ 
कुछ खोके कुछ पा जाने के दिन हैं 
रातों को जग कर, सोने के दिन हैं 

(बारिश की बूँदों में दो जिस्म भीगे 
भीगे बदन की शराबों को पीले ) - २
शराबों को पीले - ३ 
शराबी शराबी रातों के दिन हैं 
रातों को जग कर सोने के दिन हैं 

(शबनम गिरे फूल पर, फूल हम पर 
महक एक रचें फिर नई तीनों मिल कर ) - २
नई तीनों मिलकर - ३ 
गुलाबी गुलाबी झारों के दिन हैं 
रातों को जग कर सोने के दिन हैं 

तेरी मेरी मुरादों के दिन हैं 
रातों को जग कर, सोने के दिन हैं - २
%

%