ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 3000.s isongs output 
\stitle{zamaanaa kyaa kahegaa}%
\film{non-Film}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Hemant}%
\music{Ravi}%
\lyrics{Ravi}%
%
% Contributor: Prithviraj Dasgupta
% Transliterator: Prithviraj Dasgupta
% Date: Dec 28, 2000
%


%

ज़माना क्या कहेगा तुम अगर हम को भुला दोगे
हमारे प्यार की दुनिया बनाकर यूँ मिटा दोगे

नहीं कुछ ग़म हमें इस का कहे दुनिया जो दीवाना
हमारी बेबसी को हाय तुम ने भी नहीं जाना
हमारा हाल क्या होगा जो तुम भी मुस्कुरा दोगे
हमारे प्यार की दुनिया बनाकर यूँ मिटा दोगे ...

वो दरिया का किनारा वो सुहानी चाँदनी रातें
जहाँ हम तुम किया करते थे छुपकर प्यार की बातें
न सोचा था कभी हम ने के तुम ये सब भुला दोगे
हमारे प्यार की दुनिया बनाकर यूँ मिटा दोगे ...

%

%