%
% 2467.s isongs output
\stitle{taal se taal milaa}%
\film{Taal}%
\year{1999}%
\starring{}%
\singer{Alka Yagnik, Udit Narayan}%
\music{A R Rahman}%
\lyrics{}%
%
% Contributor: Alfaaz
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Editor:
%
%
दिल ये बेचैन वे, रस्ते पे नैन वे
जिन्दरी बेहाल है, सुर है न ताल है
आजा साँवरिया आ, आ, आ
ताल से ताल मिला, हो
ताल से ताल मिला ...
सावन ने आज तो, मुझको भिगो दिया
हाय मेरी लाज ने, मुझको डुबो दिया
ऐसे लगी जरधी, सोचूँ मैं ये घर दी
कुछ मैं ने खो दिया, क्या मैं ने खो दिया
चुप क्यों है बोल तू, संग मेरे डोल तू
मेरी, चाल से चाल मिला
ताल से ताल मिला ...
माना अन्जान है, तू मेरे वास्ते
माना अन्जान हूँ, मैं तेरे वास्ते
मैं तुझको जान लूँ, तू मुझको जान ले
आ दिल के पास आ, इस दिल के रास्ते
जो तेरा हाल है, वो मेरा हाल है
इस हाल से हाल मिला
ताल से ताल मिला ...
%
%