ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1689.s isongs output
\stitle{tere liye mai.n ne sab ko chho.Daa}%
\film{Anand Ashram}%
\year{1977}%
\starring:{Uttam Kumar, Sharmila Tagore}% 
\singer{Kishore}%
\music{Shyamal Mitra}%
\lyrics{Indeevar}%
\category{}
% 
% Contributor: Anand Tiwari
% Transliterator: Nita Awatramani
% Date: Thu April 23 1998
% Credits: 
% Editor: 
% Comments:  
%
%


%

तेरे लिये मैं ने सब को छोड़ा
तू ही छोड़ के चल दी
जनम मरन के साथ का वादा
कैसे तोड़ के चल दी

कितने सपने देखे हमने
इसी पेड़ के नीचे
ऐसे तूफ़ान आये के उज.दे
ख़्ह्वाबों के बग़ीचे
क्या ख़्हबर थी लुट जायेगी 
मेरी दुनिया इतनि जळी
जनम मरन के साथ का वादा
कैसे तोड़ के चल दी

छीन लिया क्यूँ हाथों से मेरे
वक़्त ने दामन तेरा
जीवन्में जब तू ही नहीं
किस काम का जीवन मेरा
मीत बिछड़ते नहीं राहों में
क्यूँ तूने रीत बदल दी
जनम मरन के साथ का वादा
कैसे तोड़ के चल दी
 
%

%