ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2998.s isongs output
\stitle{ye raat ye fizaaye.n phir aaye yaa na aaye}%
\film{Batwara}%
\year{1961}%
\starring{}%
\singer{Rafi, Asha}%
\music{S Madan}%
\lyrics{Majrooh}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Transliterator: 
% Credits:
% Comments:
%


%

ये रात ये फ़िज़ायें फिर आये या न आये
आओ शमा बुझा के हम आज दिल जलायें

ये नर्म सी खामोशी ये रेशमी अँधेरा
कहता है ज़ुल्फ़ खोलो रुक जायेगा सवेरा
जुगुनू से मिल के चमके तारे से झिलमिलायें
आओ शमा बुझा के ...

भीगी हुई हवायें अब रात ढल रही है
ऐसे में दो दिलों की इक शम्मा जल रही है
ये प्यार का उजाला मिल के अमर बनायें
आओ शमा बुझा के ...

%

%