%
% 1813.s isongs output
\stitle{tuu kahe agar jiivan bhar, mai.n giit sunaataa jaauu.n}%
\film{Andaaz}%
\year{1949}%
\starring{Raj Kapoor, Nargis, Dilip Kumar}%
\singer{Mukesh}%
\music{Naushad}%
\lyrics{Majrooh}%
%
% Contributor:
% Transliterator: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Credits:
% Editor:
%
%
तू कहे अगर, तू कहे अगर
तू कहे अगर जीवन भर
मैं गीत सुनाता जाऊं
मन बीन बजाता जाऊं
तू कहे अगर
मैं साज़ हूँ तू सरगम है - २
देती जा सहारे मुझको - २
मैं राग हूँ तू बीणा है - २
इस दम जो पुकारे तुझको
आवाज़ में तेरी हर दम
आवाज़ मिलाता जाऊं
आकाश पे छाता जाऊं
तू कहे अगर...
इन बोलों में, तू ही तू है
मैं समझूँ या तू जाने, हो जाने
इनमें है कहानी मेरी, इनमें है तेरे अफ़साने
इनमें है तेरे अफ़साने
तू साज़ उठा उल्फ़त का
मैं झूम के गाता जाऊं
सपनों को जगाता जाऊं
तू कहे अगर...
%
%