ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1802.s isongs output
\stitle{tumhii.n ne dil ko dil samajhaa nahii.n hai}%
\film{Chaand Grahan}%
\year{}%
\starring{????}%
\singer{Mukesh}%
\music{Jaidev}%
\lyrics{Kaifi Azmi}%
%
% Contributor: Vinay  
% Transliterator: Vandana (vandana_iyengar@hotmail.com) 
% Date: 1998/05/12
% Comments: A tribute to Kaifi Azmi
%


%

तुम्हीं ने दिल को दिल समझा नहीं है -२
कोई अरमान न हो ऐसा नहीं है

धुआँ देखा किसी ने और न शोला -२
कभी ऐसे कोई जलता नहीं है

हसीन आँचल में हैं कितने सितारे
हैं कितने सितारे
कोई मेरा है इन में या नहीं है

मेरे सीने में अपना दर्द भर दो
तुम अपना दर्द भर दो
अकेले बोझ ये उठता नहीं है

मेरी बाहों से आगे जा रही हो
तुम आगे जा रही हो 
मगर आगे कोई दुनिया नहीं है

%

%