%
% 1771.s isongs output
\stitle{tum ko fursat ho merii jaan to idhar dekh to lo}%
\film{Bewafaa}%
\year{}%
\starring{Raj Kapoor, Nargis, Ashok Kumar}%
\singer{Talat}%
\music{Alla Rakha}%
\lyrics{Sarshar Silani}%
%
% Contributor: Vijay Kumar
% Transliterator: Rajiv Shridhar
% Date: 04/15/1997
%
%
तुम को फ़ुर्सत हो मेरी जान तो इधर देख तो लो
चार आँखें न करो, एक नज़र देख तो लो
बात करने के लिए, कौन तुम्हें कहता है
न करो हमसे कोई बात मग़र देख तो लो
अपने बीमार-ए-मोहब्बत की तसल्ली के लिए
हाल-ए-दिल पूछ तो लो, ज़ख़्म-ए-जिगर देख तो लो
दिल-ए-बर्बाद को आबाद करो या न करो
कम से कम तुम मेरा उजड़ा हुआ घर देख तो लो
%
%