ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 1764.s isongs output
\stitle{tum jiyo hazaaro.n saal}%
\film{Sujata}%
\year{}%
\starring{Nootan, Sunil Dutt, Shashikala, Sulochana}%
\singer{Asha}%
\music{S D Burman}%
\lyrics{Majrooh}%
% 
% Contributor: Vandana Venkatesan 
% Transliterator: Vandana Venkatesan 
% Editor: Rajiv Shridhar 
% Date: 11/02/1996
% Comments: Poignant movie about untouchability 
%           Bimal Roy Productions
%


%
तुम जियो हज़ारों साल 
साल के दिन हों पचास हज़ार
 
सूरज रोज़ आता रहे रोज़ गाता रहे 
लेके किरणों के मेले 
पलछिन कलियाँ गिन गिन तेरा हर दिन 
तब तक रँगों से खेलें
रँग जब तक बाकी है बहारों में
तुम जियो हज़ारों साल 
साल के दिन हों पचास हज़ार ...
 
यहाँ वहाँ शाम हो चाहे जहाँ
यूँ ही झूमे शमा सुनके तुम्हारी बातें
प्यार लिये चाँद का टीका लिये 
यूँ ही जुगनू लिये चमके तुम्हारी रातें
नूर जब तक बाकी है सितारों में
तुम जियो हज़ारों साल 
साल के दिन हो पचास हज़ार ...
%

%